Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 27, 2025

ईद पर ‘बाप रे बाप ‘ फर्स्ट लुक आउट !

भोजपुरी फ़िल्म ‘बाप रे बाप ‘ का ईद के सुभ औसर पर फर्स्ट लुक मुंबई में आउट किया गया ! फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है. हॉरर और कॉमेडी के कॉम्बिनेशन से बनी इस फ़िल्म का निर्देशन जी .जे रॉक्स द्वारा किया गया है जिन्होंने भोजपुरी में पहली बार होरोर और कॉमेडी का तड़का एक साथ लगाया है जो दर्शको को बेहद पसंद आएंगी.फ़िल्म का लेखन आँचल सोनी ने किया है जो फ़िल्म की निर्मात्री भी है और काफी अच्छी कहानी दी है.

Baap Re Baaap

फ़िल्म में गौरव झा, आँचल सोनी,रितु पाण्डेय,ग्लोरी,सोनू झा,सी.पी.भट्ट,राम मिश्रा,देव सिंह,करन पाण्डेय,अरुण सिंह,और उमेश सिंह मुख्य भूमिका में है.फ़िल्म के गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत दामोदर राव द्वारा दिया गया है और गीत राजेश मिश्रा,फनिंदर राव,मुन्ना दुबे,राजकुमार द्वारा लिखे गए है.फ़िल्म के गाने जाने माने सुरीले गायको ने गाया है जिनमे मोहन राठौर,अलोक कुमार,गौरव झा,खुसबू जैन,ममता राउत,अलका झा शामिल है.फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा कर लिया गया है  फिल्म जल्द ही बिहार में रिलीज़ किया जायेगा