डायरेक्टर ब्रज भूषण की निर्देशन में बनेने जा रही हिंदी फिल्म “विजयनी ” के लिए हीरोइन गुंजन कपूर और रज़ा मुराद को निर्माता जिबन चोक्रोबोरतय ने अनुबंधित किया है ! इस फिल्म का निर्मार्ण लाइफ लाइन एंटरटेनमेंट & प्रोडक्शन के बैनर तले की जा रही है ! फिल्म की शूटिंग जल्दी हे मुंबई और डेल्ही में की जाएगी ! इस फिल्म में रज़ा मुराद का इम्पोर्टेन्ट किरदार है ! इस फिल्म से गुंजन कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख रही है