Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 22, 2025

बलमजी झूट ना बोली को यु/ए प्रमाणपत्र

मिथिला -राधेमोहन फिल्म्स कृत भोजपुरी फिल्म बलमजी झूट ना बोली को सेंसर बोर्ड ने यु/ए प्रमाणपत्र के साथ पास कर दिया है । जो 22 जुलाई को रिलीज हो रही है।निर्माता नवल आर सिंह एवं अखिलेश कुमार उपाध्याय है इस फिल्म के निर्देशक ए. के उपाध्याय उर्फ़ राजू बाबा है बलमजी झूट ना बोली के लेखिका अनामिका पाण्डेय है तथा पटकथा संवाद विश्वनाथ राजपुरी एवं गीत संगीत गणेश पाण्डेय का है कुछ गीत दिनेश शर्मा के भी है जबकी केदार सुब्बा का नित्य निर्देशन और दिलीप का छायांकन है ।  कई अलमस्त और बेलगाम युवको की कहानी है।

Balamji Jhoot (1)

Balamji Jhoot

 

इनको अपनी सहनशीलता  अपने धैर्य स्त्रियोचित प्यार दुलार से इनकी पत्निया कैसे इन्हे आदमी बनती है।  कैसे दूर होता है इनका जंगलीपन वहशीपन यही है फिल्म के मुख्य कलाकार है आनंद देव मिश्रा, प्रतिभा पाण्डेय, गजेन्द्र बृजराज, संजय यादव,नताशा, रूपाली मिश्रा, समीर, केदार सुब्बा