एस के पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटिड की पहली फ़िल्म दिल साला संकी रिलीज़ के लिए तैयार है। इसका संगीत लांच किया राजपाल यादव ,डॉली बिंद्रा ,तनीषा सिंह और सुनील पाल ने फ़िल्म के हिरो योगेश कुमार के साथ मिलकर । फ़िल्म की निर्माता हैं सुशिकैलाश। इस इवेंट में योगेश कुमार और सभी मेहमानों ने एक बड़ा सा केक भी काटा जिसपे दिल साला संकी लिखा था। फ़िल्म जल्द रिलीज़ होगी जिसका संगीत ज़ी म्यूजिक के पास है। इस फिल्म को इसरार अहमद रिलीज़ कर रहे हैं। फ़िल्म में योगेश कुमार के अलावा जिमी शेरगिल ,मदालसा शर्मा ,हृषिता भट्ट ,शक्ति कपूर और अवतार गिल हैं।