Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 15, 2025

भोजपुरी के रुपहले पर्दे पर छाने को तैयार-प्रमोद गुप्ता

पूर्वी चंपारण बिहार के रहने वाले प्रमोद गुप्ता इन दिनों    पूरी तैयारी के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने को तैयार है! प्रमोद को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था जिस वजह से उन्होंने थिएटर करना शुरू किया! अपनी कड़ी मेहनत और अभिनय के दम पर प्रमोद को भोजपुरी फिल्म कर्ज विरासत के,सड़क छाप,ग्लोबल बाबा तथा हमार संगम में अभिनय करने का मौका मिला!

m_pramod-gupta1 m_pramod-gupta

प्रमोद ने अभी हाल में ही निर्माता भारतभूषण कुमार एवं निर्देशक अमित कुमार वर्मा की भोजपुरी के नामचीन कलाकारों से सजी फिल्म”ये हमर जान तोहरे में बसेला प्राण” की शूटिंग पूरी की है! यह एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है जिसमें प्रमोद गुप्ता के साथ रितेश पाण्डेय मुख़्य भूमिका में है तथा प्रियंका पंडित और प्रीति सिंह इनकी नायिकायें है! बाकी कलाकारों में वंदनी मिश्रा,बृजेश त्रिपाठी,आनंद मोहन,रत्नेश बरनवाल,चन्दन चौधरी एवं आइटम क्वीन सीमा सिंह है! फिल्म के डीओपी शिवा चौधरी और नृत्य कानू मुखर्जी का है! निर्देशक अमित कुमार वर्मा के अनुसार प्रमोद गुप्ता में अभिनय की असीम संभावनाये है! प्रमोद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जल्द ही अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे!