Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 22, 2025

अभिनेत्री रीतू पांडेय का हॉट अवतार  फिल्म  ‘हीरोगिरी ‘ में  

अपनी खूबसूरती और अदाकारी से अपनी हर फिल्म में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री रीतू पांडेय ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘हीरोगिरी ‘ की शूटिंग लखनऊ में पूरी की.इस फिल्म में रीतू का काफी हॉट लुक दर्शको को देखने मिलेगा .अपनी हर फिल्म में  अपने अभिनय  और जबरदस्त डायलॉग डिलिवरी के साथ परफॉर्म करनेवाली रीतू पांडेय जब भी परदे पर आती है लोगो का दिल जीत लेती है .फिल्म ‘हीरोगिरी ‘ की शूटिंग पूरी कर रीतू इन दिनों यूपी के इटावा में फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’ की शूटिंग में व्यस्त है.

ritupandey1 ritupandey ritupandey2

रीतू की कई फिल्मे प्रदर्शन के लिए तैयार है जिनमे रीतू ने कमाल का अभिनय किया है.फिल्म ‘ट्रक ड्राइवर २’,बाप रे बाप,त्रिशूल ,बागी इश्क़’ यह फिल्मे रीतू की जल्द ही प्रदर्शित की जाएगी .बाते करे फिल्म ‘ट्रक ड्राइवर २ ‘ की तो इस  फिल्म में रीतू बिलकुल ही देसी अंदाज में ,मस्तीभरी भाभी की भूमिका में नजर आएंगीं ,इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार आर.पांडेय है और प्रदीप पांडेय चिंटू मुख्य भूमिका में है.फिल्म ‘बागी इश्क़’ में रीतू पांडेय खलनायक की भूमिका निभा रही है जिसमे उनका लुक काफी हटकर है जो दर्शको को काफी आकर्षित करेगा.फिल्म ‘बाप रे बाप ‘ इस फिल्म में रीतू कॉमेडी करते हुए नजर आएंगी

अपनी हर फिल्म में अपने किरदार के अनुसार रीतू अपना लुक बदल लेती है और उसी किरदार में अपने आप को ढाल लेती है .ऐसा बहुत कम होता है की कोई कलाकार अपने किरदार के अनुसार पूरी तरह से अपने आप को ढाल ले ,लेकिन रीतू पांडेय अपनी हर फिल्म के लिए अपने किरदार को पूरी तरह से जीती है यही कारण है की दर्शक उन्हें बहुत पसंद करते है.