Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
October 5, 2024

JUNG SIYASAT KE Shooting Started

The Shooting of Hero Entertainment’s JUNG SIYASAT KE has started this week  Azamgarh, UP. Producer: SP Jaiswal, Vishwakarma Prasad.Writer Director: Nandu Saini Nirmohi. Music: Chhote Baba. Lyrics: Sachchidanand Kavach, Azad Singh, Munna Dubey, R R Pankaj, Vinay Nirmal. Camera: Gifty Mehra. Art: Rajesh Sharma. Starcast: Hero Bhai ‘SP Jaiswal’, Raviraj Dipu, Eenu Shree, Baleshwar Singh, Sanjay Pandey, Anjali Banerjee, Illa Pandey,  Ram Mishra, Santosh Shrivastava, CP Bhatt, Vaibhav Rai, Saahil Shaikh,  Sunita Singh, Mahi Singh, Sunil Chaudhary etc. Special Song Actress Pratibha Pandey & Item Girl Glory.

Jung Siyasat Ke

‘‘जंग सियासत के’’ शूटिंग की शुरुआत

एक ओर जहाँ फिल्म का निर्माण मनोरंजन के लिए किया जाता है वहीं समाज का आईना भी दिखाया जाता है।  जी हाँ, हीरो भाई इंटरटेंमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ‘‘जंग सियासत के’’ की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रमणीय स्थलों पर जोर शोर से की जा रही है। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक नन्दू सैनी ‘निर्मोही’ हैं। फिल्म के निर्माता एस पी जायसवाल व सह निर्माता विश्वकर्मा प्रसाद हैं। छायांकन गिफ्टी मेहरा का, नृत्य संतोष सर्वदर्शी,  मारधाड़ सतीश कुमार तथा कला राजेश शर्मा का है। लेखक-निर्देशक नन्दू सैनी ने बताया कि इस फिल्म का विषय काफी मार्मिक और जाति-धर्म से परे है। इस फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन तो होगा ही साथ ही उन्हें मैसेज भी मिलेगा। फ़िल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार  हीरो भाई ‘एस पी जायसवाल’, रविराज ‘दीपू’, ईनू श्री, बालेश्वर सिंह, अंजली  बनर्जी, संजय पाण्डेय, इला पाण्डेय, राम मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, सीपी भट्ट, नीलम पाण्डेय, वैभव राय, साहिल शेख, बबलू सिंह,  सुनीता सिंह, माही सिंह, प्रेम जैसवाल, सौरभ पाठक, अनिल कुणाल, सुनील चौधरी आदि हैं। खूबसूरत अदाकारा प्रतिभा पाण्डेय और आइटम गर्ल ग्लोरी मोहंता विशेष आइटम गीत में नज़र आने वाली हैं।