First look of Padmavision Films “AASRA” took place in ‘Vilas Hotel’ in Pune, also poster was unveiled by MLC Mohan Joshi and music was released by Mayor of Pune city Prashant Jagtap, also present on the occasion were Municipal Corporator Sujata Sadanand Shetty. Director Raj Sagar informed every guest about the film he said films story is based on land mafia, how a person Sadanand Shetty comes to help the poor people, producer Sadanand Krishna Shetty who is also playing lead role in film said as he is from Pune and he has seen the miserable life people staying in slums, and how land mafia tries to steal their land which inspired him to produce this film. Executive producer Sakshat Sadanand Shetty and entire team were present, film is releasing in November 2016.
Film AASRA, produced by Sadanand Krishna Shetty, executive producer Sakshat Sadanand Shetty under the banner of ‘Padmavision’, screenplay & direction by Raj Sagar, story by MK Shankar, dialogue by Vishudh Anand Sharma, music by Abdhesh Goswami, singers Raghuveer Yadav, Siddharth Mahadevan, Abhijeet Kaushambi, Anushka Chadhha & Abdhesh Goswami, DOP Krishna Soren, editing by B Mahanteshwar and post production at ND9 Studio.
Starring Sadanand Krishna Shetty, Raghuveer Yadav, Atul Kulkarni, Sunil Pal, Omkar Das Manikpuri, Abhishek Pande, Kishori Balal & Ashok Samarth.
Synopsis – Aasra
एक निजी ज़मीन के अन्तर्गत प्लाट नबंर 4 में बसी एक झोपड़पट्टी में, कई साल से रहने वाले लोगों के जिंदगी में उस वक़्त खलबली मच जाती है, जब उन्हें पता चलता है की, उस ज़मीन की मालकीन उस जगह को बेचना चाहती है, जबकी वह औरत उन लोग से, अपनी जगह पर रहने के लिए अवैध तरीके से, लोकल बदमाश के ज़रिये किराया भी वसूल कर रही है.., दोयम दर्जे की जिंदगी जीने वाले बस्ती के बेबस गरीब के लिए जहाँ 2 वक़्त का खाना जुटाना मुश्किल था, ऐसे हालात में वो अपने अधिकार की लड़ाई किस तरह लड़ पाते, जबकी वो लोग न तो नियम क़ानून जानते थे और ना पढ़े – लिखे थे..,लेकिन तभी उनके मदद के लिए सदानंद शेट्टी नाम का एक इंसान सामने आता है, जो अपने गांधीवाद तरीके से उन लोगो की मदद भी करता है, और उनके हक की लड़ाई को न्यायलय में ले जाता है, आगे की कहानी बड़े परदे पर देखिये।
पुणे के महापौर द्वारा फिल्म “आसरा” का पोस्टर व् संगीत रिलीज़ हुआ।
पदमाविज़न फिल्म्स की प्रथम फिल्म “आसरा” का फर्स्ट लुक पुणे के विलास होटल में संपन्न हुआ, इस अवसर फिल्म का पोस्टर विधायक मोहन जोशी ने रिलीज़ किया एवं म्यूजिक एल्बम पुणे के महापौर प्रशांत जगताप ने रिलीज़ किया, नगरसेविका सुजाता सदानंद शेट्टी भी मौजूद थी। निर्देशक राज सागर ने फिल्म के विषय पर रौशनी डालते हुए बताया की यह फिल्म भूमाफियाओं पर आधारित हैं के किस तरह वो गरीब झोपड़पट्टी वासियों का जीवन नरक बनाते हैं। निर्माता और फिल्म के नायक सदानंद कृष्णा शेट्टी ने कहा की वह स्वयं पुणे के रहनेवाले हैं और उन्होंने झोपड़पट्टी के लोगो को करीब से जाना है, भूमाफियाओं से उनके बदतर जिंदगी ने उन्हें इस फिल्म के निर्माण करने की प्रेरणा दी। एक्सेक्यूटिव निर्माता साक्षत सदानंद शेट्टी एवं पूरी टीम वहां मौजूद थी। फिल्म नवम्बर २०१६ में प्रदर्शित होगी।
फिल्म के निर्माता सदानंद कृष्णा शेट्टी, एक्सक्यूटिव निर्माता साक्षत सदानंद शेट्टी, “पदमाविज़न” फिल्म के बैनर तले इस का निर्माण हुआ है, पटकथा और निर्देशन राज सागर, कहानी एम के शंकर, संवाद विशुद्ध आनंद शर्मा, संगीत अबधेश गोस्वामी, गायक रघुवीर यादव, सिद्धार्थ महादेवन, अभिजीत कौशाम्बी व अबधेश गोस्वामी, कैमरा कृष्णा सोरेन, संपादन बी महंतेश्वर और पोस्ट प्रोडकशन एन डी ९ स्टूडियो।
कलाकार सदानंद कृष्णा शेट्टी, रघुवीर यादव, अतुल कुलकर्णी, सुनील पाल, ओमकार दास मानिकपुरी, अभिषेक पांडे, किशोरी बलाल और अशोक समर्थ।