Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 25, 2025

राहुल कपूर ने अशलम शेख का जन्मदिन मुम्बई में सेलिब्रेट किया 

जाने-माने निर्माता राहुल कपूर ने आज मुम्बई में निर्देशक अशलम शेख का जन्मदिन अपने ऑफिस में केक काटकर सेलिब्रेट किया.इस अवसर पर राहुल कपूर ने बताया की ”अशलम शेख एक निर्देशक के साथ -साथ एक अच्छे इंसान भी है ,जिन्होंने भोजपुरी फिल्म जगत में साफ़-सुथरी फिल्म बनाकर अपना नाम रोशन किया है ,मैं जल्द ही अशलम शेख को लेकर  एक नयी भोजपुरी फिल्म का निर्माण करूँगा ,जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी”.इस अवसर पर फेथ इंकॉर्पेरेटिव मूवीज़  टीम के सभी लोग मौजूद थे

कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मो का निर्देशन करनेवाले निर्देशक अशलम शेख ने बताया ” मैं निर्माता राहुल कपूर जी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझे मेरे जन्मदिन के मौके पर सरप्राइज पार्टी दिया .साथ ही मैं मेरे चाहनेवालो का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे जन्मदिन पर बधाईया दी.”. निर्देशक अशलम शेख ने हाल ही में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म ‘दुलहिन गंगा पार के’ की शूटिंग पूरी की है जिसके निर्माता अरविन्द आनंद है .इस अवसर पर कुणाल कपूर,इश्तियाक़ शेख बंटी,  मनोज दिवेदी ,दिलीप यादव ,उजेर खान ,अरविन्द आनंद ,देवल ,इरफ़ान आदि फ़िल्मी हस्तियों ने शामिल होकर अशलम शेख के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाये दी.

rahul-kapoor-3 rahul-kapoor-1

निर्माता राहुल कपूर के फेथ इंकॉर्पेरेटिव मूवीज़ की पूरी टीम ने निर्देशक अशलम शेख के जन्मदिन के मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाये दी..यह सब जानकारी अशलम शेख के निजी पी आर ओ संजय भूषण पटियाला ने दी.निर्माता राहुल कपूर की हाल ही में फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ प्रदर्शित हुई जिसमे सुपरस्टार खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में है ,इस फिल्म को दर्शको ने काफी पसंद किया ,इस फिल्म से पहले निर्माता राहुल कपूर की फिल्म ‘कट्टा तनल दुप्पटा पर’ फिल्म प्रदर्शित हुई थी जिसमे रवि किशन और पवन सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे .निर्माता राहुल कपूर की जल्द बंगाली फिल्म प्रदर्शित होनेवाली है .