Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 15, 2025

पवन सिंह की ‘योद्धा अर्जुन पंडित ‘ का मुहूर्त धूम -धाम से सम्पन

राजदेव फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फ़िल्म ‘योद्धा अर्जुन पंडित’ का मुहूर्त बड़े ही धूम धाम से मुम्बई के अँधेरी स्तिथ सदा पंचम स्टूडियों में कई फ़िल्मी हस्तियों की मौजूदगी में किया गया.छठ के पावन मौके पर इस फ़िल्म का मुहूर्त छटी मईया के आशीर्वाद से किया गया.सुपरस्टार पवन सिंह इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएँगे.इस फ़िल्म का निर्देशन जगदीश शर्मा द्वारा किया जा रहा है.इस फ़िल्म में पवन सिंह के साथ मुख्य भूमिकाओं में नेहाश्री,ग्लोरी मोहन्ता, अवधेश मिश्रा,उमेश सिंह,आसुतोष खरे,अयाज़ खान,और राजकुमार गुप्ता जैसे भोजपुरी फिल्मो के जाने माने कलाकार नजर आएँगे.

yodha-arjun1 yodha-arjun

दीपक शाह द्वारा प्रस्तुत की जा रही इस फ़िल्म में पवन सिंह अपने एक्शन अवतार में नजर आएँगे.कई सालो पहले बॉलीवुड में सनी देओल की अर्जुन पंडित ने काफी धमाल मचाया था और अब भोजपुरी में पवन सिंह की ‘योद्धा अर्जुन पंडित’ धमाल मचाने आ रही है.सनी देओल की फ़िल्म ‘अर्जुन पंडित’ और पवन सिंह की फ़िल्म ‘योद्धा अर्जुन पंडित’ का नाम भले एक हो लेकिन दोनों ही फिल्मो की कहानी बिलकुल ही अलग है.

पवन सिंह की हर फ़िल्म में गाने हमेशा लाजवाब होते है उसी प्रकार इस फ़िल्म में भी सभी गाने काफी अच्छे है जिनमें संगीत छोटे बाबा द्वारा दिया गया है.फ़िल्म के निर्माता मनोज सिंह है ,सह निर्देशक ललित शुक्ला है और स्टायलिंग डिशाइनर बादशाह खान और फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है.

इस फ़िल्म के मौके पर राहुल कपूर,श्वेता मिश्रा,कैसर,इनु श्री,राजकुमार गुप्ता,प्रदीप सिंह,अलका झा,सौकत गोला,अनवर,शशिकांत सिंह,संजय भूषण पटियाला,महेश वर्मा,प्यारेलाल यादव,गुरुजंट सिंह,विजय यादव,अवशिक गिरी,दिलीप यादव सहित अन्य कई जाने माने फ़िल्मी हस्तिया उपस्तिथ थे.