Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
November 14, 2024

खेसारी लाल की ‘आतंकवादी ‘ की शूटिंग ३ दिसंबर से गुजरात में 

श्रेयष फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘आतंकवादी ‘ की शूटिंग ३ दिसंबर से गुजरात के पालनपुर के शुरू की जाएगी .सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .’आतकंवादी’ इस गंभीर मुद्दे की चर्चा हर जगह है और आतंवादियो के दहशत से हमेशा ही लोग काफी सहमे रहते है .’आतंकवादी ‘ इस मुद्दे के जरिये लोगो के बिच इस मुद्दे से जुडी कई और अहम् बातो को लेकर आ रहे है निर्माता प्रेम राय.’आतंकवादी ‘ इस फिल्म का निर्देशन एम.आई.राज द्वारा किया जा रहा है जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मो का निर्देशन किया है .

klal2 klal1 klal

इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे खेसारी लाल ने बताया ” यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास फिल्म है ,क्योंकि इस फिल्म में मैं एक ऐसे किरदार को जीने वाला हूँ जिसके नाम से लोग हमेशा दूर भागते है लेकिन मेरे लिए यह फिल्म करना काफी चुनोतिपूर्वक है .इस फिल्म में यह दर्शाया गया है की किस तरह कोई साधारण सा व्यक्ति आतंकवादी बनता है .”

इस फिल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय और मधुर है जिनमे संगीत मधुकर आनंद का दिया गया है और गीत लिखे है आज़ाद सिंह और प्यारेलाल ने .इस फिल्म के कलाकारों में खेसारी लाल ,शेफाली ,रंजीत, मनोज टाइगर,गोपाल राय ,अवधेश मिश्रा,करण पांडेय,अनूप अरोड़ा,जय सिंह ,प्रिया सिंह, सहित अन्य कई जाने माने चेहरे नजर आएँगे इस फिल्म से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख रही है शेफाली,जिनकी यह पहली फिल्म है .फिल्म के सह -निर्माता नीरज शर्मा ,कार्यकारी निर्माता – निशांत सिंह ,कैमरामैन – रवि चन्दन,कला – अंजनी तिवारी,फाइट मास्टर- दिलिप यादव है .फिल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है .