अब शक्तिमान के साथ दिखेंगी नेहा श्री
भोजपुरी फ़िल्म जगत की लाडली नेहा श्री जल्द ही अपने नए अंदाज में शक्तिमान मुकेश खन्ना के साथ दिखने वाली है । नेहा श्री ने हाल ही में अपनी हिंदी फिल्म 7 साथ हैं कि शूटिंग पूरी की है । निर्देशक रितेश ठाकुर की इस फ़िल्म में नेहा मुख्य अदाकारा है जो एक शिक्षक के रूप में पर्दे पर नजर आने वाली हैं । राजस्थानी और भोजपुरी फिल्मो में सिक्का जमाने के बाद नेहाश्री इस फ़िल्म से हिंदी फिल्म जगत में कदम रख रही है । उन्होंने बताया कि 7 साथ हैं में उनकी भूमिका काफी चैलेंजिंग है और मुकेश खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करने का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि अभिनय के साथ साथ फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरी नेहा श्री की कई फिल्मे प्रदर्शन के लिए तैयार है जिनमे राधे , चनाजोर गरम , शादी करके फंस गया यार , सुगना 2 , रानी की हुकूमत , रानी हो गइल हमार आदि शामिल है । नेहाश्री की हालिया रिलीज अर्जुन पंडित में उनकी भूमिका को जबरदस्त सराहना मिली है । नेहा श्री ने बताया कि उनकी हर फिल्म में उनकी भूमिका काफी अलग है और उनके फैंस को उनका यह रूप काफी पसंद आएगा । —-Uday Bhagat (PRO)