Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
February 13, 2025

Actress Neha Shree Will Be Seen with Shaktiman Mukesh Khanna

अब शक्तिमान के साथ दिखेंगी नेहा श्री

भोजपुरी फ़िल्म जगत की लाडली नेहा श्री जल्द ही अपने नए अंदाज में शक्तिमान मुकेश खन्ना के साथ दिखने वाली है । नेहा श्री ने हाल ही में अपनी हिंदी फिल्म 7 साथ हैं कि शूटिंग पूरी की है । निर्देशक रितेश ठाकुर की इस फ़िल्म में नेहा मुख्य अदाकारा है जो एक शिक्षक के रूप में पर्दे पर नजर आने वाली हैं । राजस्थानी और भोजपुरी फिल्मो में सिक्का जमाने के बाद नेहाश्री इस फ़िल्म से हिंदी फिल्म जगत में कदम रख रही है । उन्होंने बताया कि 7 साथ हैं में उनकी भूमिका काफी चैलेंजिंग है और मुकेश खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करने का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा है ।

उल्लेखनीय है कि अभिनय के साथ साथ फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरी नेहा श्री की कई फिल्मे प्रदर्शन के लिए तैयार है जिनमे राधे , चनाजोर गरम , शादी करके फंस गया यार , सुगना 2 , रानी की हुकूमत , रानी हो गइल हमार आदि शामिल है । नेहाश्री की हालिया रिलीज अर्जुन पंडित में उनकी भूमिका को जबरदस्त सराहना मिली है । नेहा श्री ने बताया कि उनकी हर फिल्म में उनकी भूमिका काफी अलग है और उनके फैंस को उनका यह रूप काफी पसंद आएगा । —-Uday Bhagat (PRO)