Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 15, 2025

Imman Dharam Bhojpuri Film Fabulous Muhurat Held In Bihar

अब भोजपुरी में शुरू हुई “ईमान धरम”

भोजपुरी फ़िल्म में जगत में अब पारंपरिक टाईटल को छोड़कर निर्माता ने अब हिंदी फिल्मो के टाईटल की ओर रुझावन हुआ।उसी दौर में निर्देशक साहिल सन्नी और निर्माता सत्येन्द्र तिवारी व सह निर्माता अनिल यादव भोजपुरी पर्दे पर फ़िल्म”ईमान धरम”लेकर आ रहे है।वीते बाल दिवस के शुभ अवसर पर इस फ़िल्म का भव्य मुहूर्त सीतामढ़ी बिहार के प्रसिद्ध होटल में किया ।निर्देशक साहिल सन्नी के अनुसार फ़िल्म पूरी तरह से परिवारिक ड्रामा है,जिससे हर वर्ग के दर्शक देख सकते है इसमे अश्लीलता  का कोई नाम निशान तक नही होगी ।क्योकी फ़िल्म के कॉन्सेप्ट काफी अच्छे लिखे गये है ।

फिल्म के मुख्य भूमिका सुरसंग्राम के बिजेता आलोक कुमार, प्रियंका महाराज,गोपाल राय व अन्य है।फ़िल्म की शूटिंग नये साल में प्रारंभ होगी।यही नही फ़िल्म के लेखक ,गीत संगीत विनय बिहारी का जो अपने गीत को लेके हमेशा चर्चा में रहते है।फ़िल्म आयुष मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है।जिसके प्रचारक सोनू निगम है।बताते चालू की इस फ़िल्म के निर्देशक साहिल सन्नी ने पहले भी कई हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके है जिसमे ई कईसन बिदाई,साली बड़ी सताबेली,निगाहे नागिन की और पाक के कहनी पर केंद्रित फ़िल्म  इलाहाबाद से इस्लामाबाद शामिल है। ———Akhlesh Singh (PRO)