September 13, 2025

Priyanka Maharaj Visits Khwaja’s Darbar Ajmer

ख्वाजा के दरबार मे प्रियंका  महाराज

भोजपुरी फिल्मो की नामचीन अदाकारा प्रियंका महाराज ने अजमेर जाकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिस्ती के दरबार मे इबादत की । उनके साथ उनकी दोस्त अभिनेत्री पूजा शर्मा भी इस इबादत में शामिल हुई ।

प्रियंका ने बताया कि सभी धर्मों का सार शांति ही और इसिलिये वह मंदिर , दरगाह , गुरुद्वारा हर जगह जाकर अमन शांति की प्रार्थना करती है । उल्लेखनीय है कि प्रियंका ने हाल ही में अपनी एक फ़िल्म की शूटिंग झारखंड में पूरी की है । यही नही जल्द ही उनकी आवाज में एक अल्बम रिलीज होने वाली है और वह उस अल्बम में परफॉर्म करते भी नजर आएगी  Uday Bhagat (PRO)