July 15, 2025

Jane Kyun De Yaroo Film’s Music And Trailer Launched

“जाने क्यू दे यारो “का म्यूजिक और ट्रेलर लॉन्च

सामाजिक विषय पर आधारित कहानी लेकर  थिएटर किंग प्रस्तुत ऋषि भाटिया  और विशाल भाटिया निर्मित व अभिनय के क्षेत्र से निर्देशन में उतरे अक्षय आनंद निर्देशित  फिल्म  जाने क्यू दे यारों  जल्द ही  बॉक्स ऑफिस पर आ रही हैं ।

जाने क्यू दे यारों की ये कहानी हैं दो दोस्तों की जो ड्रिंक और ड्राइव के बहाने हो रहे भ्रष्टाचार को दर्शाती हैं ।

इस फिल्म मैं हॅंडसम हंक  रघु राजा , चार्मिंग अभिषेक शर्मा, हॉट और ग्लॅमरस हीना पांचाल और कबीर बेदी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे ।

21 जानेवारी को रिलिज होने जा रही यह फ़िल्म सिर्फ मनोरंजन ही नही करेगी बल्कि देश की नई पीढ़ी   एक नयी दिशा दिखाएगी।फ़िल्म के वितरक हैं लव सिंह । जाने  क्यू दे यारो  का म्यूजिक और ट्रेलर लॉन्च 21 दिसम्बर को अंधेरी के रहेजा क्लासिक यह  बडे होटल  मैं बडी शान से सम्पन्न हुआ ।  इस शानदार समारोह  मैं फिल्मी जगत के बेहद मशहूर और चमकते सितारे नजर आये ।  जिसमे कबीर बेदी,  कॉमेडी जगत के किंग सुनील पाल  और बिग बॉस 7 के फायनलिस्ट संग्राम सिंह आदि शामिल थे ।  ———-Uday Bhagat (PRO)