निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड से जुड़े 10 लाख सबस्क्राइबर
भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और उनके छोटे भाई की म्यूजिक कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने कम समय मे ही 10 लाख सबस्क्राइबर और 65 करोड़ दर्शको को अपने यू ट्यूब चैनल से जोड़ने का रिकॉर्ड हासिल कर लिया है । शनिवार की शाम उनके ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के सबस्क्राइबर की संख्या 10 लाख पार कर गई । भोजपुरी की अन्य म्यूजिक कंपनी की तुलना में निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के पास फिल्मे काफी कम है लेकिन भोजपुरी की कई बेहतरीन फिल्मो के राइट्स इस कंपनी के पास होने से भोजपुरी फ़िल्म , गीत संगीत के दीवानों का झुकाव इस चैनल के प्रति काफी अधिक है । आपको बता दें कि डिजिटल प्लेटफॉम पर निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने अपनी जबरदस्त धाक जमाई है । यू ट्यूब पर सर्वाधिक व्यू वाली दो फिल्मो में दोनों ही इसी कंपनी की है ।
निरहुआ रिक्शावाला 2 को जहां चार करोड़ चालीस लाख से अधिक लोगो ने देखा है वही निरहुआ हिंदुस्तानी उससे थोड़ा ही कम यानि चार करोड़ 32 लाख व्यू मिला है । इसके अलावा इसी कंपनी की दूसरी फिल्म बेटा को एक करोड़ साठ लाख लोगों ने देखा है । यही नही समय समय पर निकाले गए उनके म्यूजिक एलबम के दर्शको की तादात भी करोड़ो में है । मात्र दो दिन पहले निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने जारी किए गाने होली में जी एस टी जोड़ के को पहले ही दिन 21 लाख का व्यू मिला था । फिलहाल दस लाख सब्स्क्राबर और 65 करोड़ चैनल व्यू के द्वारा निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड डिजिटल प्लेटफॉम का शहंशाह बन चुका है । जुबली स्टार निरहुआ और प्रवेश लाल यादव ने इसे दर्शको का प्यार बताते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है । ———-Uday Bhagat (PRO)