July 11, 2025

Janu Meri Jaan Films First Look Launched on Social Media

जानू मेरी जान का फर्स्ट लुक लांच

निर्देशक विष्णु शंकर बेलू और निर्मात्री रंजना कुमारी की बहुचर्चित फ़िल्म जानू मेरी जान का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर लांच कर दिया गया । निराला फिल्म्स कंबाइंस के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में इस फ़िल्म से भोजपुरिया पर्दे पर उतर रहे नए अभिनेता हर्षवर्धन निराला को एक प्रेमी के रूप में दर्शाया गया है जबकि उनकी प्रेमिका है ऋचा दीक्षित । पोस्टर में खलनायक संजय पांडे और प्रकाश जैस की क्रोध वाली भावभंगिमा को दिखाया गया है । निर्देशक विष्णु शंकर बेलू ने बताया कि जानू मेरी जान एक मेकेनिक की प्रेम कहानी है जो एक स्कूली गर्ल ऋचा दीक्षित से प्यार करता है ।

उल्लेखनीय है कि  निराला फिल्म्स के बैनर तले बनी निर्मात्री रंजना कुमारी की जानू मेरी जान में संजय पांडे , प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा, रितू पांडे ,पल्लवी कोली, प्रिया दीक्षित, त्रिपुरारी यादव, अनिल अनल , कल्याणी कपूर व महेश आचार्या आदि भी मुख्य किरदार में हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं छोटे बाबा । जबकि कार्यकारी निर्माता वेद प्रकाश गुप्ता है । जानू मेरी जान को मई में रिलीज करने की योजना है ।  ———–Uday Bhagat (PRO)