भोजपुरी पंजाबी संगम में रवि किशन ने बिखेरा रंग
भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन फ़िल्म जगत के इकलौते ऐसे कलाकार हैं जिनकी तूती मनोरंजन के हर क्षेत्र में चलती है । भोजपुरी फिल्मो के साथ साथ हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मो में अपना सिक्का जमा चुके रवि किशन छोटे परदे पर टी आर पी पूलर कहे जाते हैं यही वजह है कि समय समय पर वे अनेक शो में नजर आते रहते हैं ।
इसी रविवार कलर्स टीवी के शो एंटरटेनमेंट की रात में रवि किशन अपने साथी भोजपुरी कलाकार पवन सिंह के साथ जलवा बिखेरते नजर आएंगे जबकि पंजाबी फिल्म जगत के कलाकार के साथ भी उनकी जुगलबंदी होगी । ————- Uday Bhagat (PRO)