December 5, 2024

Pradeep Pandey Chintu & Amrapali In Promotional Song For Film Dilwale Creating Craze On Social Media

पवन खेसारी के बाद अब चिंटू के प्रोमोशनल सांग में आम्रपाली

यू ट्यूब पर धूम मचा रही और भोजपुरी में सबसे अधिक देखी जाने वाले गाने रात दिया बुता के पिया क्या क्या किया के बाद लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे ने पिछले दिनों खेसारी लाल यादव के साथ फ़िल्म दुल्हन गंगा पार के में एक प्रोमोशनल सांग किया था और अब आम्रपाली दुबे प्रदीप पांडे चिंटू के साथ इंदिरा फ़िल्म इंटरनेशनल की अगली फिल्म दिलवाले के प्रोमोशनल सांग में नजर आएगी । सोमवार को इस गाने की शूटिंग मुम्बई के मड आइलैंड में की गई ।

 

गाने को  कोरियोग्राफ किया है रिकी गुप्ता ने जबकि इस गाने को गाया है गोलू राजा ने । उल्लेखनीय है कि निर्माता संजय सिंह राजपूत की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं प्रवीण गुदरी जबकि लाइन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी । फ़िल्म में प्रदीप पांडे चिंटू और ऋषभ कश्यप गोलू पहली बार साथ नजर आएंगे । दोनों ने बतौर बाल कलाकार एक साथ सात सहेलियां में काम किया था ।  इस मौके पर आम्रपाली ने बताया कि गाना पहले से ही  हिट होने का फायदा इस फ़िल्म को अवश्य मिलेगा । चिंटू ने खुशी जताते हुए कहा कि यह गाना फिल्म की यू एस पी होगी । ————Uday Bhagat (PRO)