Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
December 2, 2024

Bhojpuri Film Kashi Amarnath Film Second Song Released On Youtube On Nauvmi The Auspicious Day

काशी अमरनाथ का दूसरा गाना नवमी पर रिलीज  दिखा निरहुआ आम्रपाली का लटका झटका

निर्माण के समय से ही चर्चा में रही भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ का दूसरा गाना दुर्गा नवमी के अवसर पर ज़ी म्यूजिक ने अपने यू ट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया । संगीतकार मधुकर आनंद द्वारा कम्पोज किये गए इस गाने को उन्होंने खुद गाया भी है जबकि उनका साथ दिया है इंदु सोनाली ने और लिखा है आजाद सिंह ने । पिछले शुक्रवार रिलीज हुई लेंस नीला नीला के बाद यह दूसरा सांग है जो नवरात्र में ही रिलीज किया गया है । इस कूकर सांग में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के जबरदस्त लटका झटका को फिल्माया गया है । गाने का फिल्मांकन झारखंड के खूबसूरत लोकेशन पर किया गया है । उल्लेखनीय है कि इस गाने की परिकल्पना खुद निरहुआ ने ही तैयार की थी जिसे मधुकर आनंद ने धुन का रूप दिया ।

आपको बता दें कि 18 अक्टूबर को दीवाली के अवसर पर रिलीज हो रही काशी अमरनाथ का निर्माण पर्पल पेबल पिक्चर्स और रोज क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले पद्मश्री प्रियंका चोपड़ा , सिद्धार्थ चोपड़ा और डॉ नेहा शांडिल्य ने किया है जबकि फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा । काशी अमरनाथ में रवि किशन , दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , सुशील सिंह , अनूप अरोड़ा , गौरी शंकर , सोनिया मिश्रा , नवोदित सपना गिल और तुषार आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म की सह निर्मात्री हैं डॉ नीला अखौरी  , तकनीकी निर्देशक हैं संजीव बोहरपी ,  एसोसिएट प्रोडयूसर हैं रवि शंकर जायसवाल , कार्यकारी निर्माता है महेश उपाध्याय , मार्केटिंग हेड है अभिषेक चतुर्वेदी और प्रचारक हैं उदय भगत ।