‘गे’ के रोल मे दिखेगे ‘राजवीर सिंह।
सूत्रों के मुताबिक एवरेन मीडिया के बैनर तले बन रहे कॉमेडी शो में ‘गे ‘ के मुख्या रोल के लिए राजवीर सिंह को सिंह किया गया है .राजवीर सिंह अपने किरदार को लेकर हमेशा से ही चूज़ी रहे हैं , उन्हों ने हर बार कुछ नया करने की कोशिश की है वो अब तक हर तरीके के किरदार निभा चुके है .
लेकिन उनको पहचान ‘बालाजी टेलीफिल्म्स ‘ के शो ब्रम्हारकचास ज़रिएसे मिली .जिसमे में उन्होंने अरबी शेख के किरदार निभाया था .वैसे तो हमने राजवीर से उनके नए शो और नए करैक्टर के बारे में काफी जानना चाहा लेकिन उन्होंने इस विषय पर अभी कुछ भी बोलने से मन कर दिया .जब शो ऑन एयर न हो जाये लेकिन हम आपको बता दें की राजवीर पहली बार किसी कॉमेडी शो में गे का किरदार निभाने जा रहे हैं .इससे पहले राजवीर कुमकुम भाग्य , तू सूरज में साँझ , क्राइम पैट्रॉल , कोई लौट के आया है , पिया अलबेला , सावधान इंडिया जैसे तकरीबन ४० से भी ज़्यादा डेली सोअप्स और एपिसोडिक शोज कर चुके हैं चलिए देखते हैं की अब राजवीर ” गे ” बन कर हमें कैसे एंटरटेन करते हैं