मीरा श्री एक रेकी ग्रैंड मास्टर
मीरा श्री एक रेकी ग्रैंड मास्टर, हाल ही में मुंबई के बेयन्जन बैकुण्ठ ओशिवरा इलाके में प्रोथेरपिस्ट का प्रोग्राम रखा गया जिनमे काफी लोगऔर फिल्मी हस्तियां भाग लिये ,मीरा श्री प्रोथेरपिस्ट होने के साथ साथ क्रिस्टल हीलिंग, एंजल हीलिंग भी करती हैं और हैदराबाद में रहते हुए समय समय पर देश विदेश के कई हिस्सों में लोगों की जानकारी के लिए फ्री वर्कशाप भी कराती रहती हैं। जुलाई में इनकी मारिशस में वर्कशाप के लिए इंडियन एम्बेसी ने इनके कार्य की सराहना करते हुए इन्हे पूरा सहयोग का आश्वासन भी दिया है। इनका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस पुरातन काल की विद्या को पहुंचाना है ताकि सब लोग इससे लाभान्वित हो सकें।
ये सारी ऐसी विद्यांए हैं जिसमें बहुत ही आसानी से शारीरिक और मानसिक परेशानियां ठीक की जाती हैं। अब तक इन्होंने पैरालिसस, स्लिप डिस्क, स्किन कैंसर और कोमा पेशेंट के साथ साथ बहुत सी मानसिक परेशानियों को भी दूर किया है।
इनके अंदर इतनी पाजिटिव एनर्जी है कि हर कोई इनसे प्रभावित हो जाता है
———Akhlesh Singh (PRO) Reports