Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 27, 2025

Film Ram Lakhan Shines At 12th Bhojpuri Film Award 2017 Ceremony

अवार्ड समारोहो में  छाई रही राम लखन

निरहुआ एंटरटेनमेंट की पिछले साल रिलीज हुई बहुचर्चित फ़िल्म राम लखन का जादू इस साल सभी भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में चला । इसी माह सम्पन्न हुए दोनों भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में बेस्ट एक्टर और बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवार्ड इसी फिल्म को मिला । वही एक अवार्ड में राम लखन को बेस्ट फ़िल्म तो दूसरे में सोशल ईशु पर बनी सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के अवार्ड से नवाजा गया । उल्लेखनीय है कि एक नवंबर को हुए सबरंग फ़िल्म अवार्ड में बेस्ट फ़िल्म चुनी गई  राम लखन के लिए  जुबली स्टार निरहुआ को बेस्ट एक्टर , आम्रपाली दुबे को बेस्ट एक्ट्रेस , प्रवेश लाल यादव को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर , कानू मुखर्जी को बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड मिला था ।

19 नवंबर को आयोजित 12 वे भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में राम लखन को सोशल ईशु पर बनी बेस्ट फ़िल्म के अलावा निरहुआ व आम्रपाली दुबे को बेस्ट एक्टर व एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया । राम लखन को मिले इतने अवार्ड और फ़िल्म समीक्षकों और दर्शको की सराहना से उत्साहित निरहुआ एंटरटेनमेंट के प्रवेश लाल यादव ने कहा कि भोजपुरिया दर्शको ने ना सिर्फ जुबली स्टार निरहुआ बल्कि उनकी प्रोडक्शन हाउस निरहुआ एंटरटेनमेंट व म्यूजिक कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड पर भी भरोसा किया है । –Uday Bhagat (PRO)