Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
December 3, 2024

Actor Kunal Tiwari Celebrated His Birthday With Friends

भोजपुरी अभिनेता कुणाल तिवारी ने दोस्‍तों के साथ मनाया अपना बथर्ड
भोजपुरी अभिनेता कुणाल तिवारी का आज बर्थडे है। जिसे उन्‍होंने अपने दोस्‍तों के संग मुंबई में सेलिब्रेट किया। इससे पहले कुणाल ने अपने माता – पिता से आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर कुणाल ने कहा कि आज मेरी जिंदगी का यादगार दिन है। सुबह से लोग मुझे बधाईयां भेज रहे हैं। मैं सबों को दिल से धन्‍यवाद कहता हूं।

मैं अपने फैंस का भी आभार वक्‍त करता हूं, जिन्‍होंने मुझे सपोर्ट किया। साथ ही फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सभी चाहने वालों का भी शुक्रिया। बता दें छपरा के रहने वाले कुणाल तिवारी अभी हाल ही में कुणाल तिवारी स्‍टारर फिल्‍म ‘गुंडे’ में नजर आये थे, जो बालू के इलीगल कारोबार पर बेस्‍ड थी। उन्‍होंने अपने इस किरदार को जबरदस्‍त तरीके से भुनाया था और लोगों को आकर्षित भी किया था।  Sanjay Bhushan Patiyala (PRO)