Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 28, 2025

Rishi Singh Tie Knots With Priya Singh Lavish Marriage Celebration Held at Hotel Express In

एक दर्जन से भी अधिक फिल्मो का निर्माण कर चुके निर्माता व मुम्बई के सुप्रसिद्ध  अमित डेयरी  के संजय सिंह राजपूत के छोटे भाई ऋषि सिंह की शादी में भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई सितारों के अलावा राजनीतिक जगत के लोगो ने भी शिरकत की और वर बधू को अपना आशीर्वाद दिया । होटल एक्सप्रेस इन के विशाल लॉन को खूबसूरत ढंग से सजा कर ऋषि और प्रिया सिंह का विवाह स्थल बनाया गया था । इस मौके पर नवदम्पत्ति को बधाई देने निर्देशक राजकुमार पांडे , निर्माता विकास कुमार , अभिनेता निर्माता प्रवेश लाल यादव , निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह ,  अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू , यश कुमार,  ऋषभ कश्यप गोलू , राजू सिंह माही , रोहन सिंह राजपूत , मधुवेंद्र राय , अविनाश शाही , पुष्पा शुक्ला सहित अनेक सितारे पहुचे ।

इनके अलावा जनार्दन सिंह , सभाजीत सिंह सहित हजारो लोगो ने  भी वरवधू को आशीर्वाद दिया ।  इस मौके पर अभिनेत्री मोनिका रॉय ने कोरियोग्राफर प्रसून यादव के साथ जम कर ठुमका लगाया । उल्लेखनीय है कि संजय सिंह राजपूत की अगली फिल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 इसी शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है । इस फ़िल्म के निर्देशक शम्मी तिवारी भी इस मौके पर मौजूद थे । ———–Uday Bhagat (PRO)