अटल बिहारी बाजपाई के जन्मदिन को यादगार बनाएंगे रवि किशन
भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार और भाजपा नेता रवि किशन आगामी 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यादगार बनाएंगे । लखनऊ के इंदिरा गान्धी प्रतिष्ठान में आयोजित अटल गीत गंगा नाम के इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राजनीतिक व फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहेंगे ।
उत्तर प्रदेश में ही संवेन्दनशील मुद्दे पर बन रही फिल्म जरा मरा की शूटिंग कर रहे रवि किशन ने कहा कि आधुनिक भारतीय राजनीति में अटल बिहारी बाजपेयी मील के पत्थर साबित हुए हैं । एक कवि हृदय का राजनीति में आगमन और अपने क्रिया कलापो और वाक पटुता से दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाले वाजपेई जी के जन्मदिन पर पिछले 8 साल से उनकी कविता का पाठ किया जाता है । रवि किशन ने बताया कि समारोह में बतौर वक्ता वे भी अटल जी की कविता का पाठ करने के इक्छुक हैं । उन्होंने बताया कि अटल बिहारी बाजपाई के सम्मान में इस तरह के आयोजन से भावी पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी । ———Uday Bhagat (PRO)