Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
April 24, 2025

Shaan Detergent Powder Launched By The Hands Of Bhojpuria Kaka

भोजपुरिया काका के हाथों लांच हुआ शान डिटर्जेंट पावडर

भोजपुरिया काका के नाम से मशहूर अरुण सिंह के हाथों श्री विघ्नेश एंटरप्राइजेज नाम की एक कंपनी के नए प्रोडक्ट शान डिटर्जेंट पाउडर को लांच किया गया । पनवेल में आयोजित एक समारोह में इसकी लॉंचिंग की गई ।अरुण सिंह बतौर ब्रांड अम्बेसडर इस कंपनी से जुड़े हैं वे देश भर में इन प्रोडक्ट को बढ़ावा देंगे । इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कंपनी के प्रोपराइटर जगदीश पोपेटा ने बताया कि अच्छी गुणवत्ता और कम कीमत के कारण आम लोग उनके प्रोडक्ट के प्रति अवश्य आकर्षित होंगे । भोजपुरिया काका अरुण सिंह ने बताया कि एक स्वदेशी प्रोडक्ट का हिस्सा बनना उनके लिए खुशी की बात है ।

उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद लोग किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट की ओर ध्यान भी नही देंगे । उन्होंने कहा कि वे योजनाबध्द तरीके से इसका प्रचार प्रसार कर जन जन तक पहुचायेंगे । इस मौके पर कंपनी के।   कंपनी के मालिक जगदीश पोपेटा,जनरल मैनेजर बब्लू जी,मीडिया प्रभारी ज्योतिष लाल  , प्रचारक उदय भगत सहित कंपनी के दर्जनों स्टाफ  और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे ।    —–Uday Bhagat (PRO)