Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
December 6, 2024

Bhojpuri Cinema’s Dancing Star Seema Singh Busy With Films And Stage Shows

शूटिंग और स्टेज शो में व्यस्त हैं सीमा सिंह

भोजपुरी सिनेमा की चंचल चुलबुली डांसिंग स्टार व अदाकारा सीमा सिंह इन दिनों फिल्मों की शूटिंग और स्टेज शो में अति व्यस्त हैं। एक ओर जहां वे फिल्मों में आइटम डांस पर ठुमका लगा रही हैं तो वहीं कई फिल्मों में कॉमेडी रोल भी कर रही हैं। देश-विदेश में स्टार नाईट्स शो में भी सीमा सिंह के परफॉर्म की दर्शक दीर्घा में  विशेष मांग होती है। विदित हो कि सीमा सिंह को बचपन से अभिनय और नृत्य से विशेष लगाव है। उन्होंने पढ़ाई पूर्ण करने के बाद फिल्मों से अपना करियर शुरू किया। शुरुआत में उन्होंने कई फिल्मों में बतौर हीरोइन काम भी किया, मगर नृत्य के प्रति दीवानगी की वजह से आइटम सांग पर ज्यादा रुझान हो गया। आज की तारीख में उन्हें आईटम गर्ल के नाम से काफी शोहरत मिली है। कई अवार्ड व सम्मान समारोह में सीमा सिंह दर्जनों अवार्ड व सम्मान से सम्मानित किया गया है। फिलहाल शीघ्र ही रिलीज होने वाली कई फिल्मों में  सीमा सिंह का चुलबुला अभिनय व आइटम सांग की धुन पर मनमोहक ठुमका दर्शकों को देखने को मिलेगा।

 

उल्लेखनीय है कि आगामी 1 मार्च को दिन के 1 बजे, तिरहुतिया गाछी, जनकपुर-धाम में जनकपुर होली हंगामा ‘मैथिली-भोजपुरी  सांस्कृतिक संगीतिक कार्यक्रम’ होने वाला है। जिसमें सीमा सिंह जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे और अपनी टीम के साथ सीता मईया की नगरी जनकपुर धाम में होली हंगामा शो कर रही हैं। इस शो के प्रजेंटर एस.राज प्रोडक्सन्स और राबस हैं तथा सपोर्टर जीविका फिल्म्स हैं। ———-Ramchandra Yadav (PRO)