Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
December 5, 2024

Bhojpuri Writer Director Actor Tiger Yadav Creates New Record

टाइगर यादव का अत्याचार, बनाये कई नये रिकॉर्ड

फिल्म निर्देशक व लेखक टाइगर योगेंद्र यादव अपनी पहली फिल्म प्यार से बोलो देवा में लेखन व निर्देशन के साथ बेहतरीन एक्टिंग करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। वे पहले निर्देशक व लेखक हैं जो अपनी पहली ही फिल्म से निर्देशन के साथ साथ अपनी शानदार अभिनय से लोगों को प्रभावित किये। टाइगर यादव रंगीला सांग पर जमकर डांस करके दर्शकों के बीच अपने आपको साबित किये। जबकि यह फिल्म प्यार से बोलो देवा 8 दिसंबर 2017 को पूरे भारत में प्रदर्शित की गई। फिल्म भू माफिया 23 मार्च 2018 को रिलीज हुई है

जिसमें सुरेन्द्र पाल और आर्यन वैद्य के विरुद्ध बेहतरीन अदाकारी करते हुए नज़र आयेंगे। इसी क्रम में भोजपुरी फिल्म अत्याचार को बतौर लेखक निर्देशक टाइगर योगेंद्र यादव ने मात्र 16 दिन में शूटिंग पूर्ण करके  एक और नया रिकॉर्ड बना लिया। अब तक की सबसे कम दिन में छोटे बड़े 23 फाइट सीन, 6 गाने, 55 वार्तालाप सीन के साथ मात्र 16 दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी करके साबित कर दिये कि रिकॉर्ड कैसे बनाये जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि आने वाले दिनों में टाइगर योगेंद्र यादव कई फिल्मों के जरिये और भी कई रेकॉर्ड बनाने वाले हैं, जिसकी तैयारी में दिन रात लगे हुए हैं। उनका सपना है बतौर लेखक, निर्देशक इतिहास के सुनहरे पन्नों में नया अध्याय जोड़ना है, ताकि वर्षों तक लोगों के जेहन में उनकी अलग छवि बनी रहे।  —-Ramchandra Yadav (PRO)