Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 28, 2025

Sanam Sath Nibhaib Janam Janam Motion Poster Launched On Social Media

सनम साथ निभाइब जनम जनम का मोशन पोस्टर लांच

पुराने रीतिरिवाज और धार्मिक कट्टरता को मुंहतोड़ जवाब देती फ़िल्म सनम साथ निभाइब जनम जनम का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर लांच कर दिया गया है । निर्माता ललिता जी एन सिंह , गुप्तेश्वर नाथ सिंह व निर्देशक मोहम्मद हबीब की इस फ़िल्म में  संजय कुमार,  श्रेया मिश्रा,  राजा सिंह समीरा , संजय पांडे , मधु रॉय , राहुल सिंह तोमर , ग्लोरी मोहंता , श्याम सिंह , पूनम सिंह,  प्रवीण दत्ता , शमीम उल्फत,  नवीन सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं।

फ़िल्म के संगीतकार हैं दामोदर राव ,  एडिटर हैं अमित कसेरा,  मारधाड़ प्रदीप खरका का है जबकि कार्यकारी निर्माता राजीव कुमार,  संजीव कुमार  हैं । फ़िल्म की कथा पटकथा खुद निर्देशक मोहम्मद हबीब ने लिखी है । आपको बता दें कि फ़िल्म की शूटिंग फिलहाल तीब्र गति से चल रही है । उन्होंने बताया कि जल्द ही फ़िल्म के रिलीज तारीख की घोषणा कर दी जाएगी । मोशन पोस्टर में नवोदित कलाकार संजय कुमार और श्रेया मिश्रा के प्रेम का अभूतपूर्व प्रदर्शन दिखाया गया है ।  ——–Uday Bhat (PRO)