Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 24, 2025

World Record India – The Team Gave A Record To Two Ganpati Pandals

वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया,, की टीम ने दो गणपति पंडाल  को दिया कीर्तिमान

मुम्बई सहित पूरे देश मे गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है वही कल लालबाग क्षेत्र में तेजू काया मित्र मंडल को  इको फ्रेंडली पेपर के गणेश प्रतिमा को रिकार्ड दिया वही दूसरी तरफ सहयाद्री क्रीड़ा मंडल  तिलक नगर चेम्बूर को सबसे बड़े एरिया का पंडाल जो कि पिछले दो महीने से बनाया जा रहा था ।उसका रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हुआ । और वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया संस्थापक पवन सोलंकी ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया  । इस बात की खुशी आयोजको में खूब रही ।
        

वही कार्यक्रम में विशेष रूप से मंच पे वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया सहित कई कृतिमान बना चुके और स्केटिंग की दुनिया के    रोल मोदेल्स स्कतेर्स के संस्थापक ऋषि सरोडे को भी मंच पे सम्मान मिला और ऋषि सरोडे अपने परिवार के साथ गणपति बप्पा के दर्शन करने का सौभाग्य मिला ऋषि सरोडे के साथ उनका छोटा बेटा जश सरोडे भी था जो कि इतनी छोटी उम्र में आँखों पे काली पट्टी बांध कर स्केटिंग करने का रिकार्ड बना चुका है सबसे खाश इस बच्चे में यह है कि आंख पे पट्टी होने के बाद भी ये पढ़ सकता है ,किसी भी नोट को पहचान सकता है रोल मोदेल्स स्कतेर्स से शिक्षा पाई है ।

वही इस दौरान कई सम्मानित लोग भी पहुचे।

वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया के संस्थापक पवन सोलंकी ने इन पंडालों पर पहुच कर रिकार्ड का सर्टिफिकेट इनको सौपा।